Blue Moon effect on your zodiac sign | ब्लू मून डालेगा इस राशि पर ये असर | Boldsky

2018-01-23 4

On January 31st 2018, the world is going to witness 3 major events happening on a single day, i.e., the supermoon, lunar eclipse and the blue moon. This special unique activity is going to cause mayhem to some of the zodiac signs, while on the other hand, it can bring in luck as well!
With the moon appearing twice in a single month, there would be major changes that each zodiac sign would undergo on this day. And these predictions are based as per each zodiac sign. Check them out...

एक ही महीने में दूसरी बार जब पूरा चाँद उदय होता है तो उसे ब्लू मून कहते हैं। प्रत्‍येक ढाई-पौने तीन वर्षों में ये एक बार आ ही जाता है। इस बार 31 जनवरी को ब्‍लूमून की स्थिति बन रही है मतबल इस बार जनवरी में दो बार पूर्णमासी की रात आएगी। खगोलशास्‍त्री इस संयोग को ज्‍योतिषीय प्रभाव से भी देखते है। आइए जानते है कि जनवरी में दो बार पूर्णमासी यानी 31 जनवरी को आने वाले ब्‍लू मून के इस संयोग का राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

Videos similaires